Rohingya Refugee Crisis Explained: Who are the Rohingya Refugees living in India, why are they not going back to Myanmar
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App17 अगस्त को Minister of Housing and Urban Affairs Hardeep Singh Puri ने अचनाक से Twitter पर घोषणा की कि Delhi में Rohingya Refugees को EWS Flats दिए जाएंगे. इसी दिन कुछ घंटे बाद Amit Shah के Union Home Ministry ने कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया. भारत में रह रहे म्यांमार के इन लोगों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि Rohingya Illegal Foreigners को deport किया जाएगा यानी उनके देश वापस भेजा जाएगा. इस बीच मामला राजनीतिक भी बन गया और केंद्र बनाम दिल्ली सरकार वाली तू-तू, मैं-मैं वाला हो गया. इन सबकी वजह से भारत में रह रहे रोहिंग्या फिर से ख़बरों में आ गए. भारत में रोहिंग्या समुदाय के लोगों को लेकर राय बंटी हुई है. इन्हें लेकर कई तरह के सवाल हैं, जैसे कि भारत में इनकी कितनी आबादी है, ये अपने देश वापस क्यों नहीं जाते? ऐसे में Uncut के Tarun Krishna ने Delhi के Madanpur Khadar से Desh Ka Mood में पता किया इन सारे सवालों का जवाब.