2 साल के ब्रेक के बाद लौटी Kanwar Yatra, Sultanganj से Deoghar वाले सफर पर कई हो जाते हैं पंक्चर
दुनिया भर में कई चीज़ों की तरह Kanwar Yatra पर भी ब्रेक लगी हुई थी. दो साल के ब्रेक के बाद कांवड़ यात्रा फिर से शुरू हुई है. Delhi से सटे Haridwar के अलावा ये यात्रा Bihar के सुल्तानगंज से Jharkhand के Deoghar तक भी होती है. दोनों के बीच की आधिकारिक दूरी 108 किलोमीटर है. इस सफर में लोग अपने साथ कांवड़ लेकर जाते हैं. इसी में डाक बम वाले भी होते हैं जिन्हें 24 घंटों के भीतर अपनी यात्रा पूरी करके जल चढ़ाना होता है. जुलाई-अगस्त में 40 डिग्री टेंप्रेचर के बीच इस यात्रा में अच्छे-अच्छे लोग पंक्चर हो जाते हैं. हालांकि, Shankar Bhagwan के कई भक्त ऐसे होते हैं जो 100 किलोमीटर से ज़्यादा चलने के बाद घंटों लाइन में खड़े रहकर जल चढ़ाकर ही सांस लेते हैं. दो साल बाद शुरू हुई इस यात्रा की शुरुआत, रास्ते का सफर और अंत की कई रंग-बिरंगी कहानियां आपको देखने को मिलेंगी Uncut के इस Desh Ka Mood में.