पीएम मोदी, मायावती और अखिलेश में से किसको सबसे ज़्यादा भारी पड़ेगी चंद्रशेखर की साइकिल सवारी
ABP News Bureau
Updated at:
06 Oct 2022 04:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक तरफ Uttar Pradesh Local Body Polls से लगातार लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली ख़बरें आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ State में अगले साल होने वाले Assembly Election 2022 का भी माहौल बन रहा है. अपना Election Campaign संभवत: सबसे पहले शुरू करते हुए Azad Samaj Party के प्रमुख Chandrashekhar Azad यूपी में शहर-शहर जाकर Cycle Rally कर रहे हैं. अपने Election Coverage की शुरुआत करने Uncut जब Meerut पहुंचा तो यहां आए ऐसी ही एक रैली के लिए आए Chandrashekhar ने चुनाव से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया. लंबी बातचीत में उन्होंने बताया कि अगले साल चुनाव में उनकी पार्टी की क्या रणनीति होगी. बातचीत की Details के लिए देखें ये वीडियो