Gullak Season 4 Review: ये सीरीज आपकी-हमारी कहानी है, बचपन की गलियों में ले जाती 'गुल्लक' दिल जीत लेगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTVF ने अबतक जितनी भी सीरीज बनाईं हैं, सभी मजेदार रही हैं. फिर वह Panchayat हो, Kota Factory हो या फिर Gullak. Gullak की बात करें तो यह Web Series सबसे पहले 2019 में रिलीज हुई थी. पहले सीजन की सफलता के बाद निर्माताओं ने लगातार दो सीजन रिलीज किए जो कि सुपरहिट रहे और अब Gullak का Season-4 भी आ चुका है. क्या 'मिश्रा परिवार' इस बार भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा? क्या कुछ बदलने वाला है 'मिश्रा परिवार' में और क्या कुछ नया होने वाला है 'मिश्रा परिवार' में? कैसी है सीरीज और क्या अपने अभिनय के अंदाज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगे Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni, Harsh Mayar, vaibhav raj gupta और क्या Season 4 में बतौर निर्देशक दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएंगे Shreyans Pande, जानने के लिए देखिए ये Review!