Delhi में लगेगा GRAP Code Red, लगेगा Lockdown, 6.5% हुआ Covid Positivity Rate, India में हालत खराब|
एक दिन, दो दिन चार दिन.बस इतना ही वक्त है शायद दिल्ली के लोगों के पास. क्योंकि अब दिल्ली उस स्थिति में पहुंच गई है, जहां टोटल लॉकडाउन की विकल्प है, क्योंकि दिल्ली में फिलहाल 6.5 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट है. और दिल्ली सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के ऊपर जाता है तो फिर दिल्ली में GRAP यानी कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान का कोड रेड लागू हो जाएगा. और कोड रेड लागू होने का मलतब है कर्फ्यू. आमफहम भाषा में कहिए कि लॉकडाउन, जहां सब बंद हो जाएगा. स्कूल और कॉलेज से लेकर दुकानें, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, सिनेमा हॉल, थियेटर मल्टीप्लैक्स सबकुछ. रेस्टरां खुलेंगे लेकिन वहां बैठकर खा नहीं सकते. मंदिर-मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा खुले रहेंगे, लेकिन वहां जा नहीं सकते. शादियों में महज 15 लोग ही शामिल हो सकेंगे. बसों में 50 फीसदी यात्री और वो भी ज़रूरी सेवाओं से जुड़े होंगे, तभी यात्रा कर पाएंगे. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.