Jasmin Bhasin Eye Damage | Contact Lenses पहनने वाले लोग इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान | Uncut
हाल ही में TV Actress और Bigg Boss 14 Contestant रह चुकी Jasmin Bhasin की Contact Lenses की वजह से आँखें ख़राब होने की खबर सामने आई है। Jasmin का कहना है कि Contact Lenses के इस्तेमाल से उनकी eyes का Cornea damage हो गया है, जिस वजह से उनकी आँखों की रौशनी भी चली गयी है। उनकी आंखों में पिछले कई दिनों से लगातार काफी दर्द हो रहा है, जिस कारण न वो कुछ देख पा रही हैं और ना ही सो पा रही हैं। Jasmin Bhasin से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद एक बात तो निश्चित है कि Contact lenses पहनने के अगर कई फायदे हैं, तो वहीं, कई नुकसान भी है। और अगर Contact lens पहनते time सावधानी न बरती गई तो आँखों को रौशनी भी जा सकती है। जानिए Uncut की इस वीडियो में Cornea Damage और Contact Lenses के इस्तेमाल से जुड़े सभी ज़रूरी सवालों के जवाब Eye Specialist Dr JKS Parihar से।