क्या है Kissing Disease जिसके कारण अस्पताल में होना पड़ सकता है भर्ती | जानें लक्षण और कितना खतरनाक?
ABPLIVE
Updated at:
13 Jul 2024 07:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCorona Virus का डर अभी पूरी तरह से गया भी नहीं, की एक और Viral Infection तेज़ी से फैल रहा है, और इस infection का नाम है Kissing Disease। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बीमारी UK , US समेत कई देशों में तेज़ी से फ़ैल रही है, जिसके चलते वहां कई College Students को Hospital में admit भी कराया गया है। अब क्योंकि ये एक Viral Infection है, तो कितनी तेज़ी से लोग इससे infect हो सकते हैं, इसका अंदाज़ा Corona वाला हाल देखकर अब हम आसानी से लगा सकते हैं। तो ऐसे में Kissing Disease को लेकर सावधानी बरतना और इसकी सही जानकारी होना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। जानिए Uncut की इस video में ENT Specialist Dr Saloni Sinha से इस Kissing Disease से जुड़े सभी ज़रूरी सवालों के जवाब।