कितना खतरनाक है Zika Virus? Pregnant Women को है कितना खतरा? जानें Dr Swati Maheshwari से
ABPLIVE
Updated at:
02 Jul 2024 09:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia में एक बार फिर Zika Virus के cases सामने आने लगे हैं। Maharashtra के Pune में पिछले 2 हफ़्तों में ही Zika Virus के तकरीबन 6 cases सामने आ गए है। जिनमे से कुछ cases Pregnant Women के है। और Health Expert के मुताबिक एक Pregnant Women का इस Virus से infected होना, होने वाले बच्चे के लिए जानलेवा भी हो सकता है। तो ऐसे में Pregnant Women को Zika Virus को लेकर और भी ज़्यादा सावधान रहने की ज़रुरत है। आइये जानते हैं Uncut की इस वीडियो में Zika Virus से जुड़े सभी ज़रूरी सवालों के जवाब Senior Internal Medicine Specialist Dr. Swati Maheshwari से।