आर्यन ख़ान गिरफ्तारी मामला: बॉलीवुड के नशाखोरों को गब्बर की तरह डराने वाले अधिकारी समीर वानखेडे कौन?
फिल्म शोले की तर्ज पर इन दिनों बॉलीवुड में एक डायलॉग मशहूर हो गया है, जरा संभल कर धुआं उड़ा नहीं तो वानखेड़े आ जायेगा. फिलहाल, इन दिनों एक नाम ने फिल्मी दुनिया के नशाखोरों को आतंकित कर रखा है. ये नाम है समीर वानखेड़े. वानखेड़े मुंबई के नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी हैं. उन्होंने बीते साल भर से बॉलीवुड की नशमुक्ति की मुहिम चला रखी है. वानखेड़े की गिरफ्त में आने वाले सबसे ताजा शख्स हैं, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान. आर्यन को रविवार तड़के उस वक्त मुम्बई बंदरगाह से गिरफ्तार किया गया जब वो अपने दोस्तों के साथ बीच समंदर में कथित तौर पर एक रेव पार्टी मनाने जा रहे थे. इससे पहले की नाम का ये जहाज अपना लंगर उठाता, वानखेड़े अपनी टीम के साथ पहुंच गए और आर्यन को उसके दोस्तों समेत धर दबोचा. आर्यन पर ड्रग्स के इस्तेमाल करने की धाराएं लगाई गईं और उसे एक रात हवालात में गुजारनी पड़ी. शाहरुख खान का बेटा होना आर्यन को वानखेड़े के कहर से बचा नहीं पाया. देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये रिपोर्ट.