Gujarat Election: जंगल में सिर्फ 1 शख्स के लिए बनी Polling Booth, शेरों के दहशत के बीच होगी Voting
ABP Live
Updated at:
30 Nov 2022 08:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात का गिर पूरे एशिया में एकमात्र ऐसा जंगल है जहां शेर पाए जाते हैं. ये वो जगह भी है जहां लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए चुनाव आयोग सिर्फ़ एकमात्र वोटर के लिए पोलिंग बूथ लगाता है. चुनाव वाले दिन दस लोगों का स्टाफ EVM मशीन के साथ घने जंगल के भीतर 24 किलोमीटर तक पहुंचता है और एक मंदिर के महंत को वोट डालने का इंतजाम करता है. इस वीडियो के जरिए जानिए शेरों के दहशत के बीच कैसे पूरी होती है वोट डालने की ये प्रक्रिया, कैसी होती है तैयारी, अनकट की ये खास रिपोर्ट