Hindutva की राजनीति के सहारे क्या Maharashtra में Bal Thackeray की जगह ले पाएंगे Raj Thackeray?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज ठाकरे अपने इमेज की रिब्रांडिंग कर रहें हैं और उनकी कोशिश है कि वे अपने आप को एक कट्टर हिंदुत्तवादी नेता के तौर पर पेश करें, उसी तरह के नेता जैसे शिव सेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे थे. हिंदुत्व की राजनीति में अपने आप को बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी साबित करने के लिए राज ठाकरे उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. राज ठाकरे इन दिनों हिंदुत्व की बात कर रहे हैं. मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर दी जाने वाली अजान पर ऐतराज जता रहे हैं. मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का आदेश कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं और खुद भी हनुमानजी की आराधना करते दिखाई दे रहे हैं. ये सबकुछ एक रणनीति के तहत किया जा रहा है. क्या है वो रणनीति और क्या महाराष्ट्र की राजनीति में बाल ठाकरे की जगह ले पाएंगे राज ठाकरे बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.