MNS-Raj Thackeray की राह पर चले Kejriwal, Goa Election 2022 के लिए AAP ने चला भूमिपुत्र वाला दांव
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (#CMArvindKejriwal) भी एमएनएस (#MNS) वाले राज ठाकरे की राह पर चल पड़े हैं. जैसे राज ठाकरे महाराष्ट्र (#Maharashtra) में भूमि पुत्रों की बात करते हैं और सरकारी-प्राइवेट नौकरियों सिर्फ मराठी लोगों के लिए रखने की बात करते हैं, अब ठीक ऐसी ही बात आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं. गोवा में चुनावी तैयारियां करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कह दिया है कि प्राइवेट नौकरी में भी गोवा के स्थानीय लोगों को 80 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा. आम आदमी पार्टी का गोवा में ये दूसरा चुनाव होगा. 2017 में आप को एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन इस बार आप को उम्मीदें हैं. वहीं बीजेपी ने भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा का प्रभारी बना दिया है. लेकिन एक हकीकत ये भी है कि पिछले 20 साल में गोवा का कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. पूरी कहानी बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.