Maharashtra Governor Koshyari और Uddhav Thackeray सरकार में फिर टकराव, क्या करेगी NCP-Congress?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र (#Maharashtra) के राज्यपाल (#Governor) भगत सिंह कोश्यारी (#BhagatSinghKoshyari) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (#CMUddhavThackeray) के बीच एक बार फिर से टकराव के आसार नज़र आ रहे हैं. राज्यपाल कोश्यारी के मराठवाड़ा (#Marathwada) के दौरे पर उद्धव सरकार ने आपत्ति जताई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (#NawabMalik) ने आरोप लगाए हैं कि राज्यपाल सत्ता के दो केंद्र बना रहे हैं और वो एक चुनी हुई सरकार के समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यपाल ने मराठवाड़ा के दो जिलों हिंगोली (#Hingoli) और नांदेड (#Nanded) का दौरा आयोजित करवाया और इसके लिए सीधे दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से संपर्क किया गया. इसके अलावा अल्पसंख्यक विभाग के एक हॉस्टल का उद्धाटन करने के लिए भी राज्यपाल की ओर से अल्पसंख्यक विभाग के सचिव से बात की गई. जब उद्धव सरकार को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने आपत्ति जता दी. बाकायदा कैबिनेट में इसकी बात हुई और फिर मीडिया के सामने इस मुद्दे पर नवाब मलिक ने राज्यपाल को जमकर कोसा. पूरा मामला बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित (#JitendraDixit).