Maharashtra Politics: BJP-Shivsena की लड़ाई, Central Government Vs State Government पर आई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र #Maharshtra में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार (#MaharashtraGovernment) के आधे से ज्यादा दर्जन नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर क्यों हैं? अनिल देशमुख #AnilDeshmukh, अजीत पवार #AjitPawar और प्रफ्फुल पटेल #PrafullPatel समेत इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. नेताओं के परिवार वाले भी निशाने पर हैं जैसे संजय राउत #SanjayRaut की पत्नी वर्षा राउत #VarshaRaut भी इसमें शामिल हैं. #ED जिन आरोपों में जांच कर रही है उसमें मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति जैसे कई गंभीर मामले शामिल हैं. 2019 में आये चुनावी नतीजों के बाद दोनों पार्टियों के बीच शुरू हुआ झगड़ा पहले केंद्र VS राज्य हुआ लेकिन अब इसका दायरा इतना बढ़ चुका है कि यह अब केंद्र सरकार की एजेंसीज VS राज्य सरकार की एजेंसीज हो चुका है. ऐसी नौबत क्यों आई, और इसके क्या राजनीतिक मायने हैं बता रहे हैं मृत्युंजय सिंह और रौनक कुकड़े