Maharashtra Politics: iPhone और वड़ापाव का नाम लेकर भिड़े Eknath Shinde और Uddhav Thackeray
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपने इस स्टोरी की हेडलाइन पढ़ी है तो आप सोचेंगे कि iPhone और वड़ापाव का क्या लेना-देना है. लेकिन Maharashtra Politics में इन दोनों को राजनीतिक प्रतीकों के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले साल Shiv Sena के दो धड़े हो गए. इसमें एक Uddhav Thackeray की शिवसेना है. इसका कहना है कि सर्विलांस को ध्यान में रखते हुए अपने नेताओं को इससे बचाने के लिए सबको iPhone दिया जाएगा. दूसरी तरफ राज्य के CM Eknath Shinde की शिवसेना है जिसका कहना है कि उनके नेताओं के पास iPhone तो छोड़िए वड़ापाव के लिए भी पैसे नहीं हैं. दोनों धड़ों में एक खींचतान के बीच सर्विलांस का मामला बीच में कहीं ग़ुम हो गया. लेकिन Uncut के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए तसल्ली से पूरा मामला समझा रहे हैं Jitendra Dixit.