Mumbai: एक साथ है Moti Mosque-Hanuman Temple, सामने है Church, लेकिन कभी नहीं हुआ Communal Violence|
ABP News Bureau | 04 May 2022 06:06 PM (IST)
मुंबई के भायखला में सांप्रदायिक एकता की अद्भुत मिसाल है, जहां एक साथ मंदिर, मस्जिद और चर्च हैं. वहां सबसे पुराना स्वयंभू हनुमान मंदिर है तो उसके ठीक बगल में मोती मस्जिद है. मंदिर को जरूरत हो तो मस्जिद से पानी आता है. मस्जिद को जरूरत हो तो मंदिर से सामान जाता है. लाउडस्पीकर दोनों जगहों पर हैं, लेकिन किसी को किसी से कोई दिक्कत नहीं है. इस मंदिर-मस्जिद के ठीक सामने चर्च भी है. लेकिन भारत की आजादी के बाद से इस इलाके में कभी कोई तनाव नहीं हुआ. 1992 में जब पूरी मुंबई में दंगे भड़के थे, तब भी इस इलाके के मंदिर-मस्जिद के लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे. गंगा-जमुनी तहजीब की इस अद्भुत मिसाल की पूरी कहानी देखिए जीतेंद्र दीक्षित के साथ इस वीडियो में.