जब Chhota Shakeel के निशाने पर थे BJP प्रवक्ता, Encounter Specialist ने कैसे बचाई थी जान?
ABP News Bureau | 27 Nov 2021 07:12 PM (IST)
90 का दशक मुम्बई के लिए बेहद खतरनाक था. शहर पर अंडरवर्ल्ड हावी था. रोजाना गैंगवार होते थे, शूटआउट्स होते थे. कई नामचीन बिल्डरों, फिल्मकारों और मिल मालिकों के साथ कुछ पत्रकार और राजनेता भी अंडरवर्ल्ड की गोलियों का शिकार हुए. ऐसे ही एक शख्स हैं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल जो अंडरवर्ल्ड की गोलियों का शिकार होते बाल बाल बचे. जीतू के सियासि किस्से में आज इसी अंडरवर्ल्ड की दास्तान बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.