Maharashtra: Uddhav Thackeray या Sharad Pawar कौन है महाराष्ट्र का CM, BJP के इस सवाल ने मचाया बवाल?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत ठीक नहीं चल रही है. पीठ और गले का ऑपरेशन करवाने के बाद ठाकरे घर से बाहर नहीं निकलते. महाराष्ट्र विधान सभा के शीतकालीन सत्र में भी वे शामिल नहीं थे. तो ऐसे में सरकार कौन चला रहा है? बीजेपी के मुताबिक सरकार का कंट्रोल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने हाथों में ले रखा है और ऐसा वो एक वीडियो के हवाले से कह रही है. सोमवार को राज्य के सरकारी गेस्ट हाउस सहयाद्री में पवार ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और तमाम सरकारी अफसर मौजूद थे. बैठक का एजेंडा था महाराष्ट्र में बीते कई महीनों से चल रही राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल. जिसकी वजह राज्य में सरकारी बसों का चलना ठप पडा है. सरकार के साथ हड़ताली कर्मचारियों की कई बैठकें बेनतीजा रहीं. शरद पवार ने इसमें मध्यस्थता करना तय किया और कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक बुला ली. अब उसी बैठक के वीडियो पर बीजेपी ने बवाल खड़ा कर दिया है. देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये रिपोर्ट