Maharashtra Politics-Andheri East Bypoll में BJP ने Shivsena के खिलाफ क्यों वापस लिया अपना Candidate
Andheri East Assembly By Election: मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव (Andheri East Assembly bypoll) के नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के कुछ घंटे पहले बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल (Murji Patel) का नाम वापस ले लिया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सत्ताधारी दल को आग्रह को किया था कि वह अपने उम्मीदवार को इस उपचुनाव में न उतारें. बीजेपी के मुर्जी पटेल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए शिवसेना के खिलाफ बीजेपी ने क्या वापस लिया उम्मीदवार का नाम. बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

