BJP Leader Pramod Mahajan Murder Case में बेटी Poonam Mahajan ने फिर क्यों उठाए सवाल, कौन था मास्टरमाइंड?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP Leader Pramod Mahajan Murder Case में बेटी Poonam Mahajan ने फिर क्यों उठाए सवाल, कौन था मास्टरमाइंड?
बीजेपी के नेता और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे प्रमोद महाजन की हत्याकांड की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. और इस बार सवाल उठाए हैं प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने. प्रमोद महाजन को 22 अप्रैल 2006 को उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने ही गोली मार दी थी. पास में रह रहे गोपीनाथ मुंडे ने प्रमोद महाजन को अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहीं प्रवीण महाजन ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 3 मई को प्रमोद महाजन की मौत हो गई. प्रवीण महाजन को उम्रकैद हुई. उनकी बाद में मौत भी हो गई. वहीं अब 16 साल बाद प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने फिर से सवाल उठाए हैं कि आखिर प्रमोद महाजन की हत्या का मास्टरमाइंड कौन है. देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.