Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या Maharashtra Politics में Uddhav Thackeray के छोटे बेटे Tejas Thackeray भी रखेंगे कदम?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र (#Maharashtra) की सियासत पर चर्चा बिना ठाकरे नाम के जिक्र के अधूरी है. बीते 5 दशकों से इस परिवार ने राज्य की सियासत में अपनी दखल रखी है और उसे शक्ल भी दी है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है. इसी कड़ी में अब एक और नाम की चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र की राजनीति बीते पांच दशकों से ठाकरे (#Thackeray) और पवार (#Pawar) इन दो घरानों के इर्द-गिर्द होती रही है. पीढ़ी दर पीढ़ी इन परिवारों से राज्य की सियासत को नये चेहरे मिलते आये हैं. इसी कड़ी में अब एक नये नाम की चर्चा हो रही है और वो है तेजस ठाकरे (#TejasThackeray) की. तेजस शिव सेना (#ShivSena) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (#UddhavThackeray) के छोटे बेटे हैं. बीते 7 अगस्त को सामना अखबार (#Saamana) में उनकी तस्वीर के साथ छपे एक विज्ञापन ने राज्य की सियासत में खलबली मचा दी और इस बात की चर्चा छेड़ दी कि क्या तेजस भी राजनीति में कदम रखने वाले हैं. क्या है पूरा मामला बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित (#JitendraDixit)