Coronavirus Lockdown के बीच Dharavi ने कैसे बना दिया है Mumbai के हालात को विस्फोटक ? |ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
03 Apr 2020 03:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Maharashtra की राजधानी Mumbai स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी Dharavi में Coronavirus के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत से यहां के निवासियों के वायरस के संपर्क में आने और यहां की घनी आबादी में भी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. Dharavi की झोपड़पट्टी 613 एकड़ क्षेत्र में फैली है और इसमें कई लघु श्रेणी के उद्योग, चमड़े का सामान, मिट्टी के बर्तन और कपड़ा फैक्ट्रियां हैं. यहां पर 15 लाख लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं और यह शहर का सबसे घना बसा क्षेत्र है. Coronavirus से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता. इसलिए सबसे पहले झोपड़ पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरवी) की उस इमारत को सील कर दिया जहां पर वह रहता था. इलाके को संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है. जहां पर मृतक रहता था उसके चारों ओर झोपड़पट्टी है. मृतक की Dharavi में कपड़े की दुकान थी और 23 मार्च को उसमें खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण सामने आए थे और 26 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरकारी सायन अस्पताल में व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने 300 मकानों और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया. इनमें रहने वाले लोगों को घर में ही आईसोलेट कर दिया गया. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए Coronavirus Lockdown के बीच Dharavi ने कैसे बना दिया है Mumbai के हालात को विस्फोटक|