महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से क्यों नाराज हैं कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण? | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Jun 2020 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र में शिव सेना, NCP और कांग्रेस की मिली जुली सरकार है. इसका नेतृत्व कर रहे हैं उद्धव ठाकरे. लेकिन अब इस सरकार में शामिल कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने उद्धव सरकार से नाराजगी जताई है. उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण का कहना है कि सरकार में पार्टनर होने के बाद भी कांग्रेस को उसका जायज हक नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के कई मंत्रियों का कहना है कि सरकार में उनकी सुनी नहीं जा रही है. साथ ही कांग्रेस ने फंड को लेकर भी नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट भी उद्धव सरकार से नाराजगी जता चुके हैं. ऐसे में इस पूरे मामले पर बीजेपी ने पैनी नज़र बनाए रखी है. क्या अपने सहयोगियों को मना पाएंगे सीएम उद्धव ठाकरे या फिर बीजेपी कर सकती है कोई बड़ा खेल, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.