क्या महाराष्ट्र में गिर जाएगी शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार?| ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
27 May 2020 10:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र की राजनीति में क्या कोई बड़ी उठा पटक होने को है? ये सवाल इसलिए है क्योंकि बीजेपी राज्य में लगातार राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है. पिछले दिनों शिवसेना और एनसीपी नेताओं की राज्यपाल से हुई मुलाकात और दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच हो रही गुप्त बैठकों ने गठबंधन की सरकार में कांग्रेस के महत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने ये साफ संकेत दिए हैं कि कांग्रेस की गठबंधन की इस सरकार में बने रहने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े एक सवाल पर कहा कि सरकार का समर्थन करना और सरकार को चलाना दो अलग-अलग बातें हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करना चाहती है तो उसमें दिक्कत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है तो उसमें दिक्कत है.