ताइवान पर कब्जा क्यों करना चाहता है चीन?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 May 2024 08:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतिहास गवाह है कि जब भी किसी ताकतवर देश ने अपना साम्राज्य विस्तार करने की कोशिश की है, जंग हुई है. और ये जंग दो देशों की सरहद से निकलकर विश्वयुद्ध में भी तब्दील हुई है. अभी चीन भी कुछ ऐसा ही कर रहा है. उसने ताइवान को घेरना शुरू कर दिया है. वो चीन की मिलिट्री हो या फिर नेवी या एयरफोर्स, सबने ताइवान को घेर लिया है और मिलिट्री एक्सरसाइज कर दी है. ताइवान इसकी वजह से डरा हुआ है तो चीन कह रहा है कि वो ताइवान को सजा दे रहा है. लेकिन चीन और ताइवान के बीच ऐसी नौबत आई क्यों. आखिर वो कौन सी बात है कि चीन ताइवान को सजा देने पर उतारू है और आखिर चीन की इस सजा का ताइवान से इतर दुनिया के दूसरे मुल्कों पर क्या होगा असर. इतिहास गवाह है के इस एपिसोड में बात चीन और ताइवान की