जब अमेरिका ने ईरान में करवाया था तख्तापलट!
इतिहास गवाह है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका हर उस देश में घुसपैठ करता रहता है, जहां उसे फायदा हो. इसका हालिया उदाहरण बांग्लादेश है, जहां शेख हसीना का तख्तापलट हुआ है और इसके लिए शेख हसीना ने सीधे तौर पर अमेरिका को ही जिम्मेदार माना है. इसके अलावा अमेरिका ने इज़रायल की मदद के बहाने ईरान के खिलाफ भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लग रहा है कि जब जंग होगी तो वो इज़रायल और ईरान के बीच नहीं बल्कि अमेरिका और ईरान के बीच होगी. लेकिन यही वो ईरान है, जहां कभी अमेरिका ने ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआईसीक्स की मदद से प्रधानमंत्री का तख्तापलट करवा दिया था और वहां पर अपना आदमी बिठा दिया था, जिसके बाद ईरान में इस्लामिक क्रांति हुई थी. इसलिए इतिहास गवाह है के इस खास एपिसोड में बात ईरान में हुए उस तख्तापलट की, जिसके लिए सीधे तौर पर अमेरिका जिम्मेदार था.