Delhi-NCR वायु प्रदुषण पर SC ने केजरीवाल सरकार की लगाई क्लास, केंद्रीय सरकार और अन्य राज्यों को दी नसीहत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली एनसीआर प्रदूषण मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र और राज्यों को चेतावनी दी कि वह कल शाम तक कुछ ठोस उपाय करें। सुनवाई के दौरान 3 जजों की बेंच ने दिल्ली सरकार को खासतौर पर आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की कोशिश सिर्फ दूसरों पर ठीकरा फोड़ने की है। वह खुद अपनी वाहवाही वाली प्रचार में लगी है।शनिवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि वह दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बनाए गए आयोग की आपातकालीन बैठक बुलाए। इस बैठक में स्थिति में तुरंत सुधार के लिए कदम उठाने पर बात हो। आज चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई के लिए बैठी तो उसने आयोग की तरफ से दाखिल की गई रिपोर्ट पर गहरा असंतोष जताया। जजों ने कहा कि इस रिपोर्ट में तमाम तरह के आंकड़े गिनाए गए हैं। पहले से तय प्रदूषण नियंत्रण उपायों को दोहराया गया है। लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।