एक्सप्लोरर
Advertisement
Lockdown के बीच SC ने क्यों कहा - नहीं देंगे सरकार के काम में कोई दखल
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अगले 10-15 दिनों तक कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों में कोई दखल नहीं देना चाहता है. कोर्ट ने यह टिप्पणी लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को आमदनी मुहैया कराए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान की. सरकार ने कोर्ट को बताया था कि उसकी पहली प्राथमिकता मजदूरों को आवास, भोजन और दूसरी जरूरी चीजें देना है.सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और स्वामी अग्निवेश की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर और रेहड़ी-पटरी पर छोटा रोजगार करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार को इनकी आमदनी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्हें पैसे देने चाहिए. कोर्ट ने इस पर सरकार से जवाब मांगा था. जवाब देने के लिए पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिका का कड़ा विरोध किया. मेहता ने कहा, “इन लोगों को लगता है कि इनके अलावा सरकार या किसी भी संगठन को गरीबों की चिंता नहीं है. सरकार अपनी तरफ से हर संभव कदम उठा रही है. मजदूरों के पलायन को रोका गया है. उन्हें आवास मुहैया कराया गया है. भोजन और तमाम जरूरी चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भविष्य में और भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.“ सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट के सामने आंकड़े भी रखे. उन्होंने बताया कि देश के 578 जिलों में 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी इमारतों में ठहराया गया है. स्वयंसेवी संगठनों ने भी 4 लाख से ज्यादा लोगों को शरण दी है. 15 लाख लोगों को उसी फैक्ट्री में या जगह पर रोक दिया गया है, जहां वो मजदूरी करते थे. इन सब लोगों को और दूसरे लोगों को भी भोजन और जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. केंद्र और राज्य सरकारें इस समय 54 लाख से ज्यादा लोगों तक भोजन पहुंचा रही हैं. स्वयंसेवी संगठन भी 40 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन दे रहे हैं.
Tags :
Lockdown Supreme Court Government On Lockdown Government Decision On Lockdown Pm Modi On Lockdown Extended Nationwide Bandh Lockdown Per Supreme Court Ka Faisla Supreme Court On Corona Supreme Court Order On Lockdown Supreme Court Ka Faisla Suprme Court Decision Supreme Court On Lockdown PM Modi On Corona Supreme Court Of India Supreme Court News Coronavirus Covid-19कायदा कानून
Agnipath Scheme: SC ने अग्निपथ मामला Delhi HC को भेजा, बाकी हाई कोर्ट में फिलहाल नहीं होगी सुनवाई|
Prophet Remarks Row: Nupur Sharma Arresting पर SC की रोक, Case Delhi Transfer पर States को Notice|
Mathura Shri Krishna Janmabhoomi के वकील Mahendra Pratap को Jama Masjid से धमकी, Audio Viral|
Supreme Court ने Nupur Sharma को Udaipur की घटना का जिम्मेदार बताते हुए लगा दी Class |
अब राज्यपाल के हाथ में सीएम उद्धव का भविष्य, क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ?
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion