Lucknow में लगे हैं Anti CAA Protest करने वालों के पोस्टर, HC ने हटाने को कहा, Supreme Court से रोक नहीं। ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
12 Mar 2020 05:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लखनऊ में सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. योगी सरकार ने इस संपत्ति के नुकसान का जुर्माना वसूल करने के लिए लखनऊ के चौक-चौराहों पर उन लोगों के पोस्टर लगा दिए, जो कथित तौर पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े थे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेकर इन पोस्टर्स को हटाने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के फैसले पर रोक नहीं लगाई और अगली सुनवाई के लिए मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया. पूरे मामले को विस्तार से बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता निपुण सहगल.