34 लाख युवा बेरोज़गार, बेरोजगारी बढ़ कर 58% पहुँची!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेरोजगारी तो हर जगह है लेकिन आने वाले दौर में चुनाव उत्तर प्रदेश में हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी में अब बेरोजगारी दर घटकर सिर्फ 4 से 5 फीसदी रह गया है. सीएम ने दावा किया कि साल 2016 में प्रदेश में बेरोजगारी दर 17 फीसदी थी. जो अब घटकर काफी कम रह गई. वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि साल 2017 से पहले यूपी देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है. सीएम योगी का ये भी दावा है कि उनकी सरकार में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. लेकिन कुछ खबरों की मानें तो 2018 की तुलना में 2019 के दौरान यूपी में बेरोजगारी लगभग दोगुनी हो गई. यूपी में औसत बेरोजगारी 2018 में 5.91 % के मुकाबले पिछले साल के दौरान 9.95 % हो गई. वहीं बेरोजगारी दर 10 प्रति सेंट का मतलब है कि हर 100 में से लगभग 10 व्यक्ति बेरोजगार हैं. आखिर डाटा और क्या कहता है देखिए इस वीडियो में.