Brahmastra Controversy: क्या मंदिर में सच में जूते पहनकर गए थे Ranbir Kapoor,क्या है असली सच? |Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jun 2022 09:38 PM (IST)
Brahmastra film का trailer release होने के बाद ही ये film controversies में घिर गई. इस film के trailer में एक ऐसा scene है जहाँ Ranbir Kapoor एक मंदिर जैसी जगह जाते हुए दिख रहे हैं और उसमें उन्होंने जूते पहन रखे हैं. इस scene को देखकर कई हिन्दू संगठन इस film का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं और social media पर #BoycottBrahmastra और #BoycottBollywood जैसे hashtags भी trend कर रहे हैं. लेकिन क्या सच में Ranbir जूते पहनकर मंदिर में ही गए थे? Film के director Ayan Mukerji ने इस पूरे मामले पर क्या सफ़ाई दी है? ये जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये video.