बॉलीवुड को गाने रीमेक करने में क्यों मज़ा आता है? | टिप टिप | ना जा | अक्षय कुमार | सूर्यवंशी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले बॉलीवुड पर इलज़ाम लगता था कि फिल्मों में गाने कॉपी किए जाते हैं लेकिन इन दिनों बिना किसी फ़िक्र के गानों को धड़ल्ले से 'रीमेक' कर दिया जाता है. जो लोग कहते हैं कि 'रीमेक' भी कॉपी के बराबर है, उनको बॉलीवुड ये जवाब देता है कि उन्होंने गानों के राइट्स खरीद लिए हैं तो इसलिए 'रीमेक' को कॉपी नहीं कह सकते. सोशल मीडिया पर ऐसे रीमेक वाले गानों पर अक्सर व्यूज़ भी बहुत आते हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे रीमेक वाले ट्रेंड को घटिया भी बताते हैं. संगीत निर्देशक "तनिष्क बागची" का नाम भी बहुत से गानों का रीमेक करके ख़बरों में बना रहता है. ऐसे में लोग ये भी सवाल करते हैं कि क्या बॉलीवुड अब नए गाने बनाना भूल चुका है? क्यों बड़े बड़े सितारे जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, जॉन अब्राहम, कटरीना कैफ भी अपनी फिल्म को 'बेचने' के लिए गानों के रीमेक का ही सहारा लेते हैं? ये महज़ एक ट्रेंड है या अब आदत बन चुकी है? क्यों एक ही फिल्म में अब 3-3 गानों का रीमेक होने लगा है? देखिये अभिषेक मनचंदा की ये वीडियो