Karan Johar On Nadaaniyan Movie : 'फिल्म 'Nadaaniyan' की ट्रोलिंग पर आखिरकार Karan Johar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा!' | KFH

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'नादानियाँ' की ट्रॉल्लिंग पर अब आखिरकार बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है... फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही थी, लेकिन करण जौहर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी... उन्होंने कहा कि "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना," इस बयान के जरिए उन्होंने फिल्म की आलोचनाओं को नजरअंदाज करने का संदेश दिया... इसके साथ ही, करण जौहर ने इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का भी बचाव किया, जो इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं... उन्होंने कहा कि युवा सितारों को अपना काम करने का पूरा अधिकार है और उन्हें ट्रॉल्लिंग से परेशान नहीं होना चाहिए... करण का यह बयान उनकी प्रोफेशनलिज़्म और सपोर्टिव रुख को दर्शाता है, जो इंडस्ट्री में नए कलाकारों के लिए बेहद जरूरी है...