Mirzapur Season 2 में बदला लेगें Amit Sial और Anjum Sharma, क्या करेंगे Kalin Bhaiya और Guddu?
ABP News Bureau
Updated at:
16 Oct 2020 05:36 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मिर्जापुर सीजन 2 अमेजन प्राइम पर 23 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस बार पुराने करेक्टर्स के अलावा कई नए करेक्टर्स की भी एन्ट्री होने जा रही है. देखिए आर एस मौर्या का किरदार निभाने वाले अमित सियाल और शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले अंजुम शर्मा से खास बातचीत और जानिए क्यों खास है इस बार इनका करेक्टर और क्यों अमित को कई बार लगा कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए?