Dubai Unlocked : कंगाल Pakistan के Leaders कैस Dubai में खरीद रहे अरबों Dollars के घर|
Dubai Unlocked नाम से एक Dubai Properties पर एक Report Publish हुई है जिसे OCCRP ने जारी किया है. इस रिपोर्ट में Dark Side of Dubai के बारे में बताया गया है कि कैसे Dubai, Criminals से लेकर Drug Mafia के लिए एक Favorite Destination बन गया है. लेकिन इस रिपोर्ट में एसी जानकारियां भी हैं जिसने pakistani elites से लेकर Pakistan Leaders को भी बेनकाब कर दिया है. फिर चाहे वो President Asif Ali Zardari के तीनों बच्चे Bakhtawar Bhutto-Zardari, Bilawal Bhutto और Aseefa Bhutto हों या फिर Nawaz Sharif के बेटे Hussain Nawaz Sharif, Interior Minister Mohsin Naqvi’ की Wife, सिंध की Provincial Assembly के मेंबर Sharjeel Memon और Senator Faisal Vawda के साथ साथ General Pervez Musharraf और General Qamar Javed Bajwa का भी नाम इस रिपोर्ट में है. इन लोगों ने कंगाली के दौर से जूझ रहे Pakistan के बावजूद Dubai के burj khalifa से लेकर Dubai Marina, Emirates Hills, Business Bay, Palm Jumeirah and Al Barsha जैसी जगहों पर अरबों Dollars के घर खरीद रखे हैं. इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कैसे ये Pakistani Eliets अब Swiss Banks से अपना धन निकालकर Dubai Real Estate में Invest कर रहे हैं. यही नही Dawn की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि कैसे Imran Khan ने इस Investigation को बंद करवा दिया था. Kissa Uncut पर Bhupinder Soni से जानिए Dubai Unlocked Report की पूरी कहानी.