Ghost Malls : India में क्यों बंद होने के कगार पर हैं Shopping Malls | Kissa Uncut
ABPLIVE
Updated at:
25 May 2024 07:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGhost Malls की बढ़ती संख्या को लेकर हाल ही में "Think India Think Retail 2024“ के नाम से एक report जारी की गई थी. इस रिर्पोट को Knight Frank India द्वारा जारी किया गया था. इस report में दावा किया गया है कि Indian Shopping Malls लगातार डूब रहे हैं और वो Ghost Malls की कैटेगरी में आ रहे हैं. Ghost Mall उसे कहते हैं जो Shopping Mall फेल होने के कगार पर हो. तो kissa Uncut की रिपोर्ट में Bhupinder Soni से जानिए कि आख़िर क्यों भारत में Ghost Malls की संख्या बढ़ती जा रही है? Knight Frank की इस रिपोर्ट में क्या दावा किया गया है? और भारत में Shopping Malls के फेल होने की असल वजह क्या है? साथ ही सुनायेंगे आपको क़िस्सा Spencer Plaza का जिसे Oldest Mall of india भी कहा जाता है.