Delhi Sarv Dharm Sansad: नफरती माहौल के खिलाफ उठी आवाज,नफरती माहौल बनाने वाले मानेंगे गुरुओं की बात?
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jul 2022 07:44 PM (IST)
देश में अमन-चैन का माहौल कायम करने और नफरती माहौल को खत्म करने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली में एक सर्व धर्म संसद का आयोजन किया गया. जमीयत-उलमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी की ओर से आयोजित इस सर्व धर्म संसद में हिंदू-मुस्लिम-बौद्ध-जैन और ईसाई धर्मगुरुओं ने शिरकत की. सभी धर्मगुरुओं का सिर्फ एक ही कहना था कि इस नफरती माहौल को खत्म करने का रास्ता सिर्फ और सिर्फ प्रेम है. ऐसी धर्म संसद की जरूरत और इससे निकले संदेश के लिए धर्मसंसद में मौजूद सभी धर्मगुरुओं से बात की है रविकांत ने. देखिए ये वीडियो.