Nupur Sharma Controversy पर बोले VHP प्रवक्ता Vinod Bansal कहा 'भारत शरिया से नहीं संविधान से चलेगा'
ABP Live
Updated at:
12 Jun 2022 06:48 PM (IST)
Nupur Sharma Controversy के बाद से ही जहां पहले Muslim Nations ने Narednra Modi सरकार के सामने अपनी नाराज़गी जताई वहीं देश में भी उनके खिलाफ काफी कुछ बोला जा रहा है, अब तो Prophet Muhammad पर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी ने इतना तूल पकड़ लिया है कि देश में कई जगह हिंसा भी देखने को मिल रही है. ऐसे में रिपोर्टर Ravikant ने VHP के प्रवक्ता Vinod Bansal से बात ही और ये जानने की कोशिश की कि आखिर उनका इस मुद्दे पर क्या कहना है? देखिए Uncut पर विनोद बंसल से सीधी बातचीत.