Corona Lockdown के बीच अब किसानों पर पड़ रही है कर्ज की मार, देखिए ये Ground Report | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
21 Apr 2020 07:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र का Nashik जिले की पहचान Grape की खेती के लिए भी है । Nashik के अंगूर देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा दुनियाभर के कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। जनवरी से लेकर मई महीने के बीच Grape के किसानों को उनके साल भर की मेहनत का फल मिलता है । इस बार फसल अच्छी हुई है और अंगूर से खेत भरें पड़े है । कोरोना संक्रमण और Lockdown की वजह से दूसरे राज्य के व्यापारी नाशिक नही आ रहे है । Lockdown की वजह से जिस अंगूर के बॉक्स मंडी, मंडी से बंदरगाह, और समुद्री रास्तों से यूरोप, अमेरिका, पूर्वी एशिया के देशों में जाते थे वो बंद हो गए हैं । अब अंगूर की खेती बर्बाद हो रही है । टहनियों पर लटके अंगूर के गुच्छे सुख रहे है। लोकल मार्केट और नजदीक के शहरों जैसे मुम्बई, सूरत में थोड़ी खपत हो रही है। एक एकड़ अंगूर की खेती के लिए एक किसान ढाई लाख रुपये तक खर्च करता है, फसल अच्छी रही तो सीजन में 3-4 लाख की कमाई हो जाती है पर इस बार लागत भी निकलना कठिन हो रहा है और बैंक से लिया पैसा अब कर्ज बनता जा रहा है । नाशिक के खेतो में अंगूर की कीमत 7-8 रुपए किलो है जो शहरों के70-80 रुपए किलो तक है । नाशिक के अंगूर के खेतों से संवाददाता मृत्युंजय सिंह की Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट।