एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Lockdown के बीच Mumbai के Aarey में हो रही है ये शर्मनाक हरकत !|ABP Uncut
एक ओर जहां देश Coronavirus से लड़ रहा है, तमाम सरकारी एजेंसियां लॉकडाउन पर अमल करवाने या जीवनावश्यक चीजों का इंतजाम करने में व्यस्त हैं तो वहीं कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.कोरोना की वजह से जो लॉकडाऊन हुआ है उससे हम देख रहे हैं कि प्रकृति रीसेट मोड में आ गई है. डॉल्फिन मछलियां निडर होकर समंदर के किनारे तक आकर खेल रहीं है, कई जगहों पर जानवर बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम हो गया है. कुल मिलाकर कोरोना ने हमें भले ही घर के भीतर कैद कर दिया हो लेकिन इसने पर्यावरण को अपना नुकसान ठीक करने का मौका जरूर दिया है.एक तरफ जहां पर्यावरण का पुनर्उत्थान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग हैं जो अब भी लालच के मारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे. जानकारी मिली कि कुछ लोग मुंबई के आरे के जंगल और संजय गांधी नेशनल पार्क के कुछ हिस्सों में बड़े ही सुनियोजित तरीके से पेड़ों को काट रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं. हमारे पास कुछ तस्वीरें आईं जिनमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह हरे भरे आरे के बीच धीरे धीऱे छोटे छोटे मैदान बनते जा रहे हैं.पहले पेडों को धीरे धीरे करके काटा जाता है और फिर उन्हें जला दिया जाता है. बताया गया कि एक बार जब एक जगह के पूरे पेड़ नष्ट हो जाते हैं तो वहां फिर स्लम माफिया झोपड़ी बना देते हैं. धीरे धीरे वहां पर पूरी झुग्गी बस्ती खड़ी हो जाती है. आगे चलकर स्लम माफिया जब किसी योजना के तहत सरकार झुग्गी में रहने वालों को घर देती है तो वे इसका फायदा उठाते हैं.
Green Energy-Future Fuel पर World में कहां है India, Green Hydrogen पर क्या बोले Petroleum Minister?
Gujarat Election: तंगहाली में जीने को क्यों मजबूर हैं जहाज़ बनाने वाले, क्या खत्म हो जाएगा उद्योग ?
देश में पहली बार होने जा रही है फ़ार्मूला-ई रेस, 2023 में हैदराबाद में फर्राटे से दौड़ेंगी कारें
Punjab में लगा Parali से चलने वाला Bio Gas Plant, Delhi-NCR में कम होगा Pollution, घटेगा PM 2.5
अब Airport से भी ज्यादा आलीशान नजर आएंगे Railway Station, जानिए क्या है Modi Government का पूरा Plan
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement