Balakot Air Strike से Pakistan ने दी थी चेतावनी, अगर आतंकी हमला हुआ तो सीने पर करेंगे वार |ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
28 Feb 2020 08:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद साफ हो गया है कि भारत की धरती पर अब आतंकी हमलों को सहन नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो भारत की थल, वायु और नौसेना आतंकवाद के खिलाफ बड़ा प्रहार करने के लिए तैयार हैं. ये कहना है वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया का. बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख राजधानी दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल बिपिन रावत और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह सहित तीनों सेनाओं के बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस सेमिनार का थीम था, 'एयर-पावर इन नो पीस नो वार' यानि गैर-पारंपरिक युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल. इस मौके पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पास हथियार के तौर पर आतंकवाद नहीं बचा है, जो पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करता था.