Rishi Kapoor की Super hit Film Bobby जिसने कई पीढ़ियों को सिखाया, इश्क़ और फ़ैशन| Dibang| Kya Khabar
ABP News Bureau
Updated at:
30 Apr 2020 11:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक सच्चे कलाकार की कला उसके शुरुआती दिनों यानी के बचपन में ही दिख जाती है।ऐसी ही कला के धनी थे हम सब को अलविदा कह देने वाले ऋषि कपूर जी। 1955 में अपने पिता की आयी फ़िल्म श्री 420 में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाले इस कलाकार ने अपने जीवन की आख़िर फ़िल्म 102 Not-out में जो जीवंत किरदार निभाया वो बेहद ही क़ाबिल-ए-तारीफ़ है रहा है। ऋषि कपूर का अपने समय में जो stardom था वो किसी का नहीं था। ऋषि कपूर के stardom का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदिरा गांधी ने जाने माने नेता बाबू जगजीवन राम और जय प्रकाश की रैली को रोकने के लिए दूरदर्शन पर Bobby फ़िल्म का प्रसारण करवाया था। इंदिरा गांधी को लगा था कि लोग bobby film देखेंगे और इस रैली में नहीं जाएँगे। देखिए abp news के वरिष्ठ संवाददाता Dibang की ये ख़ास रिपोर्ट।