क्या भारतीय सेना को लद्दाख में उलझाकर तवांग पर कब्जा करना चाहता ही चीन? l ABP uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Sep 2020 04:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत और चीन के बीच करीब 3 महीने से LAC पर तनातनी चल रही है. इस तनातनी में खूनी भिड़ंत भी हो चुकी है, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. और यही वजह है कि पूरे देश की नज़र इस वक्त लद्दाख और उससे सटी चीन सीमा पर है. लेकिन क्या आपको पता है कि चीन का लद्दाख पर सैन्य जमावड़ा एक दिखावा भर है. दरअसल चीन की कोशिश है कि वो अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर अपना कब्जा जमा ले. और इसके लिए पूरे देश का ध्यान सिर्फ और सिर्फ लद्दाख पर लगाए रखना चाहता है ताकि तवांग से भारत सरकार निश्चिंत हो जाए और चीन अपनी चाल में कामयाब हो जाए. हालांकि भारतीय सेना के रहते ये मुमकिन नहीं है, क्योंकि भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी से तवांग के बॉर्डर इलाके में डटी हुई है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता पिंकी राजपुरोहित की ये खास रिपोर्ट.