Corona ने समझाई उन लोगों को सच्चाई जो Delhi Riots में Curfew के बाद भी घरों के अंदर नहीं जा रहे थे। | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
26 Mar 2020 03:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस इलाके से रिपोर्ट जो महीना भर पहले सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलस रहा था। लोग कर्फ्यू के बावजूद एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे। 53 लोग मारे गए थे। आज वहां सन्नाटा पसरा है। एक बीमारी ने लोगों को समझा दिया है कि इंसान एक ही है। आफत जात-धर्म-मजहब देख कर नहीं आएगी। ईश्वर से, अल्लाह से प्रार्थना करें कि हम सब बीमारी से लड़ें और जीतें, हम सब जिएं। भविष्य में हिंदू मुसलमान नहीं, इंसान हो कर जिएं।