Coronavirus: Lockdown में सबसे ज़्यादा ख़तरनाक है lockdown का depression | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
09 Apr 2020 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देशभर में लॉक डाउन है। इस दौरान Lucknow से किसी काम के चलते Bareilly आए Anurag Gupta यहाँ के एक होटल में फँस गए। होटल के कमरे में अकेले रहने के चलते वह डिप्रेशन में आ गए फाँसी लगाकर जान दे दी। ख़बर बंगाल से भी आयी जहाँ लॉक डाउन के पांचवें दिन अकेलेपन के कारण परेशान होकर एक आदमी ने आत्महत्या कर ली। वहीं Punjab में भी एक पति-पत्नी ने इसलिए जान दे दी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्हें Corona हो गया है। आखिर क्यों हम डिप्रेशन के शिकार हो रहे? इस डिप्रेशन पर क्यों और कैसे नजर रखें देखिए ये रिपोर्ट|