एक्सप्लोरर
Advertisement
Corona से ग्रस्त होने का है शक तो इस नंबर पर कॉल करें औऱ Free में अपना SWAB टेस्ट कराएं । ABP Uncut
Mumbai में लगातार कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार का केवल एक ही लक्ष्य है कि जितना जल्दी हो सके ज़्यादा से ज़्यादा संक्रमित लोगों का पता लगाया जाए और उनका इलाज किया जाए। Corona से ऐसी ही लड़ाई लड़ने के लिए मुंबई MCGM और SLR Diagnostic ने "ड्राइव इन SWAB टेस्ट" की शुरुआत की है। जिसके लिए एक 1800 222000 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। दिन में 250 लोगो को टेस्ट करने का लक्ष्य है। Mumbai MCGM और SLR Diagnostic द्वारा शुरू की गई इस "ड्राइव इन SWAB टेस्ट की इस प्रक्रिया को समझने के लिए हमारी संवाददाता रेणु चौधरी ने यह टेस्ट खुद पर कराने का फैसला लिया।
इस टेस्ट के लिए आपको क्या करना है ये अब आप बताते है। अगर आपको लगता है कि आपको बुखार, सर्दी या खांसी हैऔर आपको शक है कि आप कोरोना से ग्रस्त है। तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह के बाद आप दिए गए 1800 222000 टोल फ्री नंबर से संपर्क साधे। उसके बाद आप दिए गए पते पर पहुंचें। आपको केवल एक काम करना है कि " आपको अपने गाड़ी से नही उतरना है। गाड़ी में रहकर आपको गाड़ी का शीशा थोड़ा सा खोलना है। ऐसे करने पर आपके पास PPE सूट पहने एक डॉक्टर आएगा। दूर से ही आपके मुँह और नाक का SWAB टेस्ट करेगा। SWAB से किए गए टेस्ट को एक ट्यूब के अंदर रखकर लैब में भेज दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें यह पता चलेगा कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव।
इस टेस्ट के लिए आपको क्या करना है ये अब आप बताते है। अगर आपको लगता है कि आपको बुखार, सर्दी या खांसी हैऔर आपको शक है कि आप कोरोना से ग्रस्त है। तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह के बाद आप दिए गए 1800 222000 टोल फ्री नंबर से संपर्क साधे। उसके बाद आप दिए गए पते पर पहुंचें। आपको केवल एक काम करना है कि " आपको अपने गाड़ी से नही उतरना है। गाड़ी में रहकर आपको गाड़ी का शीशा थोड़ा सा खोलना है। ऐसे करने पर आपके पास PPE सूट पहने एक डॉक्टर आएगा। दूर से ही आपके मुँह और नाक का SWAB टेस्ट करेगा। SWAB से किए गए टेस्ट को एक ट्यूब के अंदर रखकर लैब में भेज दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें यह पता चलेगा कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव।
Green Energy-Future Fuel पर World में कहां है India, Green Hydrogen पर क्या बोले Petroleum Minister?
Gujarat Election: तंगहाली में जीने को क्यों मजबूर हैं जहाज़ बनाने वाले, क्या खत्म हो जाएगा उद्योग ?
देश में पहली बार होने जा रही है फ़ार्मूला-ई रेस, 2023 में हैदराबाद में फर्राटे से दौड़ेंगी कारें
Punjab में लगा Parali से चलने वाला Bio Gas Plant, Delhi-NCR में कम होगा Pollution, घटेगा PM 2.5
अब Airport से भी ज्यादा आलीशान नजर आएंगे Railway Station, जानिए क्या है Modi Government का पूरा Plan
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion