Corona से ग्रस्त होने का है शक तो इस नंबर पर कॉल करें औऱ Free में अपना SWAB टेस्ट कराएं । ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
14 Apr 2020 06:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Mumbai में लगातार कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार का केवल एक ही लक्ष्य है कि जितना जल्दी हो सके ज़्यादा से ज़्यादा संक्रमित लोगों का पता लगाया जाए और उनका इलाज किया जाए। Corona से ऐसी ही लड़ाई लड़ने के लिए मुंबई MCGM और SLR Diagnostic ने "ड्राइव इन SWAB टेस्ट" की शुरुआत की है। जिसके लिए एक 1800 222000 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। दिन में 250 लोगो को टेस्ट करने का लक्ष्य है। Mumbai MCGM और SLR Diagnostic द्वारा शुरू की गई इस "ड्राइव इन SWAB टेस्ट की इस प्रक्रिया को समझने के लिए हमारी संवाददाता रेणु चौधरी ने यह टेस्ट खुद पर कराने का फैसला लिया।
इस टेस्ट के लिए आपको क्या करना है ये अब आप बताते है। अगर आपको लगता है कि आपको बुखार, सर्दी या खांसी हैऔर आपको शक है कि आप कोरोना से ग्रस्त है। तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह के बाद आप दिए गए 1800 222000 टोल फ्री नंबर से संपर्क साधे। उसके बाद आप दिए गए पते पर पहुंचें। आपको केवल एक काम करना है कि " आपको अपने गाड़ी से नही उतरना है। गाड़ी में रहकर आपको गाड़ी का शीशा थोड़ा सा खोलना है। ऐसे करने पर आपके पास PPE सूट पहने एक डॉक्टर आएगा। दूर से ही आपके मुँह और नाक का SWAB टेस्ट करेगा। SWAB से किए गए टेस्ट को एक ट्यूब के अंदर रखकर लैब में भेज दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें यह पता चलेगा कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव।
इस टेस्ट के लिए आपको क्या करना है ये अब आप बताते है। अगर आपको लगता है कि आपको बुखार, सर्दी या खांसी हैऔर आपको शक है कि आप कोरोना से ग्रस्त है। तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह के बाद आप दिए गए 1800 222000 टोल फ्री नंबर से संपर्क साधे। उसके बाद आप दिए गए पते पर पहुंचें। आपको केवल एक काम करना है कि " आपको अपने गाड़ी से नही उतरना है। गाड़ी में रहकर आपको गाड़ी का शीशा थोड़ा सा खोलना है। ऐसे करने पर आपके पास PPE सूट पहने एक डॉक्टर आएगा। दूर से ही आपके मुँह और नाक का SWAB टेस्ट करेगा। SWAB से किए गए टेस्ट को एक ट्यूब के अंदर रखकर लैब में भेज दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें यह पता चलेगा कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव।