Corona Lockdown: क्या है Coronavirus से बचाने के लिए Mumbai Police की Smart तरकीब ? |ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2020 08:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भीड़ न करने की अपील के बावजूद फल, सब्जी और किराना के बाजारों में लोग बड़े पैमाने पर इकट्ठा हो रहे हैं। इसे रोकने के लिये मुंबई पुलिस ने एक स्मार्ट तरीका निकाला है। हर पुलिस थाना अपने इलाके के खाली पड़े खेल के मैदानों की पहचान कर रही है। सभी बाजारों को कई हिस्सों में बांटकर अलग अलग मैदानों में हॉकरों को बैठाय़ा जा रहा है। एक हॉकर को दूसरे हॉकर से 2 मीटर के फासले पर बिठाया जा रहा है। लॉटरी निकालकर पुलिस हॉकरों को उनके बैठने की जगह आवंटित कर रही है। पुलिस की ये तरकीब काम करत नजर आ रही है।