3 Crore किराना दुकानों के साथ मिलकर Retail का नया Online Model Develop करेगी Reliance-Facebook
ABP News Bureau
Updated at:
22 Apr 2020 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो में सोशल मीडिया नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक बड़ी हिस्सेदारी खरीद रहा है. फेसबुक ने रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का एलान किया है. भारतीय रुपये में देखे तो ये 43,574 करोड़ रुपये की रकम बैठती है. जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी होगा करार इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स-रिलायंस रिटेल और व्हॉट्सएप में भी करार होगा. रिलायंस रिटेल के न्यू ई-कॉमर्स बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए करार होगा जिसके तहत जियो मार्ट प्लेटफॉर्म पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील पूरी की जाएगी. इससे व्हॉट्सएप पर छोटे कारोबारियों को स्मॉल लेवल किराना कारोबारियों के साथ साथ जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा. इस साझेदारी के चलते दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी जिससे व्हाट्सएप्प के जरिये ग्राहक अपने घर के सबसे करीबी किराना दुकान से जियो मार्ट के जरिये भुगतान कर सामान मंगवा सकेंगे. इस बड़ी डील के काफी बड़े मायने हैं और फेसबुक के इस कदम से रिलायंस जियो के प्लेटफॉर्म्स पर फेसबुक के साथ-साथ व्हॉट्सएप के भी कुछ फीचर्स की मौजूदगी हो पाएगी क्योंक व्हॉट्सएप अब फेसबुक की कंपनी है. देश के 38.8 करोड़ लोगों तक रिलायंस जियो की पहुंच है और फेसबुक को इस नेटवर्क का बड़ा फायदा मिल पाएगा. भारत में किसी माइनॉरिटी निवेश के लिए ये अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तो है ही, इसके अलावा फेसबुक ने जो डील की है वो किसी भी माइनॉरिटी निवेश के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टेक ट्रांजैक्शन है.