Lockdown: मां की मौत के चंद मिनटों बाद गरीबों की भूख मिटाने में जुट गए Encounter Specialist। ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
29 Mar 2020 11:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
डी.शिवानंदन मुंबई के वे आईपीएस अधिकारी हैं जिनका नाम सुनते ही बडे बडे गैंगस्टरों के पसीने छूट जाते थे। उनकी एनकाउंटर्स की रणनीति के तहते 90 के दशक में मुंबई के अलग अलग गिरोहों के 238 गैंगस्टरों को पुलिस ने यमलोक पहुंचा दिया। इस सख्त नीति की वजह से मुंबई अंडरवर्लड की कमर टूट गई और शहर में संगठित अपराध गिरोहों की सक्रीयता लगभग खत्म हो गई। जो शिवानंदन गैंगस्टोरों की जान लेने के लिये मशहूर हुए वहीं शिवानंदन इन दिनों गरीबों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को उनकी मां का निधन हो गया लेकिन उनके अंतिम संस्कार के चंद मिनटों बाद ही शिवानंदन गरीबों की खातिर खाने का प्रबंध करने में जुट गये।